श्योपुर जिले में क्रशर खदानों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर किसान नेता राधेश्याम मीणा ने चिंता जताई है। उन्होंने विजयपुर के चंदेली गांव की क्रशर खदान में दो बच्चों की मौत का हवाला देते हुए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
.
मीणा ने बताया कि श्योपुर में अधिकतर क्रशर प्लांट पर गिट्टी बनाने के लिए किए गए पत्थर खनन से गहरे गड्ढे और खाइयां बन गई हैं। इन खदानों में संचालकों ने कोई सुरक्षा प्रबंध नहीं किया है।
मूंडला से प्रेमसर तक सड़क निर्माण के लिए अलापुर गांव में अहेली नदी के किनारे एक क्रशर प्लांट है। यहां भी गहरा गड्ढा है, जिसमें कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। इसी तरह बावड़ी चंपा में भी क्रशर प्लांट पर गहरे गड्ढे और खाइयां मौजूद हैं।
किसान नेता ने प्रशासन से मांग की है कि सभी खदानों पर फेंसिंग और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही सुरक्षा इंतजाम न करने वाले क्रशर संचालकों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इससे विजयपुर जैसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सकेगा।