विधानसभा थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में आरोपी हिरासत में ले लिया गया है।
रायपुर में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने रेप करके पीड़िता को धमकी दी फिर कहा कि वह बाहर किसी को यह बात बताकर बदनाम करेगी तो वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा। जिससे पीड़िता बुरी तरह डर गई। हालांकि कुछ दिनों बाद उसने हिम्मत दिखाई औ
.
विधानसभा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 साल की पीड़िता ने थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि आरोपी साहिल सोनवानी उसका परिचित हैं। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। 27 फरवरी की रात की है। आरोपी ने घटना को उसके घर पर अंजाम दिया है। वह पीड़िता को बात करने के बहाने कमरे में ले गया। फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। इस दौरान पीड़िता लगातार विरोध करती रही। लेकिन आरोपी ने जबरदस्ती की।
आरोपी बोला- खुद फांसी पर लटक जाऊंगा
इस घटना के बाद आरोपी साहिल सोनवानी ने पीड़िता को धमकी दी। उसने कहा कि यदि वह ये बात किसी को बताती हैं और उसे बदनाम करती है तो वह स्वयं फांसी लगाकर जान दे देगा। इस बात से पीड़िता काफी डर गई। उसने थाने में शिकायत नहीं दी। लेकिन कुछ दिन बाद जब उसे हिम्मत आई तो उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दिया। विधानसभा थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में आरोपी हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।