रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में थाना प्रभारी और छात्र के बीच हॉट-टॉक हो गई। इसके बाद झड़प की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी के मुताबिक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शंभू नाथ सभागार में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन करने
.
बताया गया कि छात्र और उसके सहयोगियों द्वारा कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय कैंपस छात्रों का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कराया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रांगण में आयोजित हो रही छात्रों की परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम रद्द करने का आदेश जारी करते हुए पुलिस को संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों द्वारा आयोजित किए जा रहे होली मिलन समारोह में पहुंचकर डीजे सिस्टम को जब्त किया था।
चार आयोजकों में से सिर्फ मेरे विरुद्ध कार्रवाई: छात्र गिरफ्तार किए गए छात्र नेता अमन सिंह बघेल और सहयोगी छात्रों का आरोप है कि कार्यक्रम के आयोजन में अमन सिंह बघेल सहित श्रेया तिवारी, अरुनेन्द्र प्रताप सिंह सहित अर्पित मिश्रा आयोजक के रूप में मौजूद थे। लेकिन विश्वविद्यालय पुलिस ने चार आयोजकों में से सिर्फ मेरे विरुद्ध कार्रवाई की है।
व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रहा था: TI वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विश्वविद्यालय टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा का कहना है कि छात्र के द्वारा कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा था। छात्र को इससे पहले भी समझाइश दी गई थी। लेकिन छात्र ने अनुशासनहीनता की हद पार की थी। जिसके चलते छात्र के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।