पंकज केसरवानी | कौशांबी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशांबी में PWD की बनाई सड़क तीन दिन में टूटी।
कौशाम्बी के भरवारी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 8 मौलवी लियाकत अली नगर रोही में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। पीडब्लूडी द्वारा कराए गए सड़क मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
स्थानीय निवासी आशुतोष ने बताया कि तीन दिन पहले पीडब्लूडी के ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत का काम कराया था। बुधवार को ही सड़क टूटने लगी। आशुतोष ने खुद अपने हाथों से सड़क की सतह को उखाड़कर निर्माण की घटिया गुणवत्ता का प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने ठेकेदार पर घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।