खरगोन पुलिस ने करोंदिया स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट से पानी का टैंकर व डंपर की बैटरी चोरी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में साइट कर्मचारी भी शामिल हैं। उनसे चोरी में उपयोग की गई बाइक सहित 7 लाख रुपए मूल्य के टैंकर व बैटरी जब
.
15 मार्च को सुपरवाइजर ने कंपनी की मशीनरी में से पानी के टैंकर व बैटरी चोरी की शिकायत की थी। टैंकर धामनोद की तरफ जाने की सूचना मिली। छानबीन में ट्रैक्टर धरगांव निवासी जितेंद्र यादव का मिला। पूछताछ में उसने कंपनी कर्मचारी गौरव ठाकुर निवासी शोभापुर तहसील सोहागपुर जिला नर्मदापुरम के कहने पर किराया लेकर टैंकर धामनोद छोड़ने की बात बताई।
कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है उसे पकड़कर कड़ी पूछताछ की तो साथी करण पिता कन्हैया दायमा निवासी पिपलिया के साथ मिलकर चोरी स्वीकार की। थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया आरोपियों की निशानदेही पर सेंधवा जिला बड़वानी से टैंकर व गौरव के घर से डंपर की बैटरी व उपयोग की गई बाइक जब्त की। दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।