Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeराज्य-शहरत्योहारों को लेकर बुरहानपुर पुलिस अलर्ट: शहर में निकाला फ्लैग मार्च,...

त्योहारों को लेकर बुरहानपुर पुलिस अलर्ट: शहर में निकाला फ्लैग मार्च, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी – Burhanpur (MP) News


त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बुरहानपुर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में बुधवार रात 8 बजे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

.

फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से शुरू होकर गांधी चौक, कमल चौक, जयस्तंभ, मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, शिकारपुरा, लालबाग और गणपति नाका क्षेत्र तक निकाला गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, एडीएम वीरसिंह चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

शहर के प्रमुख मार्गों से निकला फ्लैग मार्च निकला।

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी

शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टेक्निकल टीम लगातार नजर रखेगी। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट डालने या शेयर करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिले में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं। मोबाइल और बाइक पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त कर रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular