Thursday, March 20, 2025
Thursday, March 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयाग होली महोत्सव में आज आएंगे डॉ. कुमार विश्वास: केपी कॉलेज...

प्रयाग होली महोत्सव में आज आएंगे डॉ. कुमार विश्वास: केपी कॉलेज के ग्राउंड में 5 दिनों से चल रही तैयारी, 21 मार्च को हिमेश रेशमिया की प्रस्तुति – Prayagraj (Allahabad) News



आज 20 मार्च को प्रयाग होली महोत्सव का पहला दिन होगा। मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित केपी कॉलेज के ग्राउंड में 20 और 21 मार्च को यह आयोजन हो रहा है।

.

आज पहले दिन शाम 7 बजे जाने माने कवि डॉ.कुमार विश्वास की अपने साहित्यिक अंदाज में साहित्यिक रसधार से होली की बौछार करेंगे। 21 मार्च को सिने जगत के प्रख्यात गायक एवं संगीतकार हिमेश रेशमिया गीतों के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

प्रयाग होली महोत्सव मुख्य संयोजक एवं डॉ उदय प्रताप सिंह हैं। इसके लिए कानपुर से साउंड सिस्टम मंगाया गया है। एक सप्ताह से कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।

यह आयोजन प्रयाग उत्थान समिति प्रयागराज के तत्वाधान में हो रहा है। उन्होंने अपनी टीम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की।

पास के जरिए निशुल्क मिलेगा प्रवेश

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आयोजन में प्रवेश को लेकर समिति के द्वारा निशुल्क गोल्ड एवं सिल्वर प्रवेश पास की व्यवस्था की गई है जिन्हें भी प्रवेश पास चाहिए वह मोबाइल नंबर 8382922311 एवं 6394312735 पर काल करके कार्यालय में जाकर संपर्क कर लें।

समिति के महामंत्री अभिषेक ठाकुर ने कहा, कि इस अवसर महाकुंभ मेले के दौरान भंडारे प्रसाद की सेवा करने वालों को सम्मानित किया जाएगा और उन्होंने ने होली महोत्सव आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को काम की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, शहर के प्रमुख चौराहों पर कार्यक्रम से जुड़ी होर्डिंग्स लगाई गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular