Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeमध्य प्रदेशशौच करने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौत: मुरैना...

शौच करने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौत: मुरैना जिले में सड़क हादसों में दो लोगों की जान गई; आरोपियों का पता नहीं – Morena News


मुरैना जिले में शौच के लिए गए व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक कुचल कर चला गया, इसमें व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में एक बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार और गुरुवार की है।

.

पहली घटना गुरुवार सुबह सराय छोला थाना क्षेत्र में घटी। दूसरी घटना बुधवार, गुरुवार की दरमियानी रात बागचीनी थाना क्षेत्र में हुआ।

दोनों मामलों में आरोपियों को पता नहीं चल सका है। संबंधित थानों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सराय छोला थाना पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है, जबकि बागचीनी थाना पुलिस बाइक चालक की पहचान में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना के बाद एंबुलेंस से शव को अस्पताल लाया गया।

दोनों मामलों के बारे में विस्तार से जानें

1. ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र के बंधा गांव निवासी रमेश शर्मा पुत्र परमानंद शर्मा, गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे शौच के लिए घर से निकले थे। तभी सड़क पर जाते हुए तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। रमेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर छोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

2. टक्कर से घायल की इलाज के दौरान मौत बागचीनी थाना क्षेत्र के पुरा गांव में पेट्रोल पंप के पास धर्मसिंह सिकरवार पुत्र मानसिंह सिकरवार बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात सड़क पर जा रहे थे। उन्हें तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बागचीनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें मुरैना में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

मुरैना में लेपा भिडौसा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक पर ससुराल से मायके जा रही थी, तभी पीछे से आ रही एक बेकाबू कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular