लोरमी नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन पर कांग्रेस पार्षद शशांक वैष्णव को पार्टी से निकाला
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कांग्रेस पार्टी ने एक अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। लोरमी नगर पालिका परिषद के वार्ड 7 से पार्षद शशांक वैष्णव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
.
यह कार्रवाई 18 मार्च 2025 को हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़े मामले में की गई है। कांग्रेस ने शशांक वैष्णव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। वैष्णव ने नामांकन पत्र भी भरा, लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया। इस कारण भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
कांग्रेस पार्षदों ने जिला कांग्रेस कमेटी को भेजी थी शिकायत
इस मामले में नगर पालिका परिषद लोरमी के पर्यवेक्षक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों ने जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली को लिखित शिकायत भेजी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वैष्णव को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया।
कांग्रेस का कहना है कि पार्षद शशांक वैष्णव के इस कदम से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है और कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। यह कार्रवाई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुशासन नियमों के तहत की गई है।