हाथरस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस में छात्राओं के यौन शोषण में एक और केस दर्ज।
हाथरस के पीसी बागला महाविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। यह दूसरी शिकायत भी महिला आयोग को भेजी गई थी। पहला मुकदमा 13 मार्च को दर्ज हुआ था।
नई शिकायत में भी पीड़िता ने अपना नाम गुप्त रखते हुए कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का पता दिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर रजनीश कुमार प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्राओं का यौन शोषण करता था। यह शिकायत भी महिला आयोग को भेजी गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रोफेसर ने कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया। उनके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए। इन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर वायरल कर दिया गया। प्रोफेसर ये घटनाएं कॉलेज परिसर स्थित अपने कार्यालय और घर पर अंजाम देता था।
गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है प्रोफेसर को…
सामाजिक बदनामी के डर और आरोपी के भय से अभी तक कोई पीड़िता सामने नहीं आई है। प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यौन शोषण की शिकार छात्राओं की पहचान कर रही है। इससे कोर्ट में मजबूत चार्जशीट पेश की जा सकेगी। पुलिस प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि अभी तक कोई छात्रा खुलकर सामने नहीं आई है।