Sunday, March 30, 2025
Sunday, March 30, 2025
Homeछत्तीसगढस्कार्पियो से पीछा कर रोकी कार, फिर 20 लाख लूटे: धमतरी...

स्कार्पियो से पीछा कर रोकी कार, फिर 20 लाख लूटे: धमतरी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, नंबर प्लेट बदलकर आए लुटेरे – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के धमतरी में नकाबपोश बदमाशों ने धान व्यापारी के कर्मचारियों से 20 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरों ने कर्मचारी की कार का पीछा किया और टक्कर मारकर रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने कार के शीशे को तोड़ा और बंदूक दिखाते हुए पर लूट की वारदात को अंजाम दिया

.

धान व्यापारी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू ने तुरंत अपने मालिक को लूट की वारदात के बारे में जानकारी दी। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियाडीह के पास की है।

इधर, पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलते ही तुरंत शहर में नाकाबंदी कर दी है। सभी वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जांच में पता चला कि लुटेरों ने स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम दिया।

शीशे तोड़कर हथियार की नोक पर लूट

पीड़ित ने सुनाई वारदात की पूरी कहानी

धान व्यापारी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू (30) ने बताया कि हम तीन लोग वाहन क्रमांक CG08 AU 4942 में सवार थे और राजनांदगांव से धमतरी की ओर आ रहे थे। रास्ते में आमदी के पास पीछे से स्कॉर्पियो आई और टक्कर मारकर गाड़ी को रोका। इसके बाद स्कॉर्पियो से तीन नकाबपोश लुटेरे बाहर निकले और गन और जैक रॉड दिखाकर डराया। फिर कार के पीछे के शीशे तोड़ दिए और मारपीट की। फिर कार में 20 लाख रुपए से भरे बैग को छीन लिए।

पुरुषोत्तम ने बताया कि ये रुपए धान की खरीदी-बिक्री के थे। लुटेरों के पास एक गन और जैक रॉड था, उन्होंने पीछे बैठे व्यक्ति को गन दिखाकर कांटेदार झाड़ियों में धक्का दे दिया।

वारदात के तुरंत बाद पुलिस को दी गई सूचना

पुरुषोत्तम ने बताया कि घटना के बाद तुरंत अपने सेठ को जानकारी दी और वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी को घटना की जानकारी दी। फिर पुलिसकर्मी ने थाने का नंबर दिया, जिसके बाद सीधे थाने में फोन कर लूट की सूचना दी गई।

राजनांदगांव से आ रहे धान व्यापारी के कर्मचारी की कार लुटेरों ने रोका

राजनांदगांव से आ रहे धान व्यापारी के कर्मचारी की कार लुटेरों ने रोका

लुटेरे लगातार कार का पीछा कर रहे थे

ASP मणिशंकर चंद्रा ने घटना के बारे में बताया कि सिलेरियो कार में सवार तीन लोग राजनांदगांव से धमतरी के व्यापारी निर्मल जैन को 20 लाख रुपए देने आ रहे थे।

इसी दौरान, पीछे से आई स्कॉर्पियो कार में सवार तीन लुटेरों ने उनका पीछा किया और बीच रास्ते में वारदात को अंजाम दिया।

लुटेरों ने गाड़ी को जबरदस्ती रोककर शीशे तोड़े और हथियार के बल पर पैसे लूट लिए। जांच में सामने आया कि स्कार्पियो वाहन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी, जिसे वारदात से पहले बदला गया था।

ASP ने बताया कि लुटेरों ने पूरी साजिश के तहत कार का पीछा किया और सुनसान इलाके में मौका मिलते ही लूट को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

………………………………………………………

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

रायपुर में मौज-मस्ती करने 6 दोस्तों ने की लूट, VIDEO:मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों पर चाकू अड़ाया; अंगूठी, पैसे और मोबाइल छीने

रायपुर में 6 दोस्तों ने अपने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए लूट की।

रायपुर में 6 दोस्तों ने अपने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए लूट की।

रायपुर में 6 दोस्तों ने शहर के तीन अलग-अलग जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लड़कों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों को निशाना बनाया। चाकू अड़ाकर उनसे मोबाइल अंगूठी और कैश छीन लिए। 1 घंटे में लगातार एक के बाद एक लूट की घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव हो गई। आरोपियों को 10 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular