छात्र की पीठ में बदमाशों ने घोंपा बर्फ तोड़ने का सुआ।
हरियाणा के फरीदाबाद में पर्वतीय कॉलोनी के सुभाष चौक पर बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र से बाइक छीनने की कोशिश में बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बाइक सवार चार बदमाशों ने छात्र की गर्दन और पीठ के बीच बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंप दिया।
.
घायल छात्र की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी गौतम शर्मा के रूप में हुई है। वह सुभाष चौक पर सामान लेने गया था। इसी दौरान बदमाशों ने उसकी बाइक छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने गौतम पर सुए से हमला कर दिया। बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
बदमाश की लोगों ने बनाई वीडियो।
बदमाश बोल- उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
स्थानीय लोगों द्वारा जब बदमाश और उसकी बाइक की नंबर प्लेट की वीडियो बनाई जा रही थी, तब बदमाश कह रहा था कि बाइक का नंबर डाल दें, उसे कोई दिक्कत नही है। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
गंभीर हालत में दिल्ली किया रेफर
परिजन घायल गौतम को पहले बीके सिविल अस्पताल ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में पर्वतीय कॉलोनी चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन काट दिया।

हमले में छात्र गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।
शहर में नहीं थम रहा अपराध
इलाके में अपराध लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले ही एक आर्मी जवान के घर में घुसकर बदमाशों ने पथराव किया था। जवान और उनकी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा था। चौकी इंचार्ज ने इस मामले को भी छोटी-मोटी घटना बताकर जानकारी होने से इनकार कर दिया था।