फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में चोरी का सामान खरीदकर बेचने वाला आरोपी
हरियाणा के फरीदाबाद में चोरी का सामान खरीदकर बेचने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने पुलिस ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
.
27 मई को हुई थी चोरी
फरीदाबाद की गांधी कालोनी के रहने वाली एक महिला ने 27 मई 2024 को थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने शिकायत दी थी कि घर पर ताला लगाकर वह किसी काम से बाहर गई थी। कुछ समय बाद जब वह वापस घर आई तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर उसके घर से 15 हजार रूपए कैश, सोने की चैन, दो सोने की बाली, सोने की एक अगूंठी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। महिला की शिकायत पर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।
प्रतीकात्मक फोटो
चोरी का सामान खरीदकर बेचा
यूपी के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम उज्जवल है। आरोपी ने चोरी किया हुआ सामान पैसे देकर खरीदा था और उसको बेच दिया था। पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को उज्जवल के इस धंधे के बारे में पता चला। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से जांच के दौरान 50 हजार रूपए भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।