भिवानी के गांव मंढान में एक युवक कार से कुचलने का मामला सामने आया है। हादसा उस समय हुआ जब चचेरे भाई की शादी के चलते वह गली में खड़ा था। इसी दौरान नशे में धुत कार चालक ने उसको टक्कर मार दी। जिसके कारण वह घायल हो गया और बेहोश हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस
.
भिवानी के गांव मंढान निवासी करीब 19 वर्षीय प्रदीप ने तोशाम थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 21 मार्च को उसके चचेरे भाई की शादी थी। रात को करीब 11 बजे वह गली में साइड में खड़ा था। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आई। जिसका चालक शराब के नशे में था। उसने अपनी कार तेज रफ्तार में लापरवाही व गफलत में चलाते हुए उसके ऊपर चढ़ा दी। गाड़ी की चपेट में आने से उसके पैर में गंभीर चोटें आई।
एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ घायल उसने कहा कि गाड़ी चालक नशे में यह एक्सीडेंट किया। वहीं एक्सीडेंट के बाद घायल बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उसका चचेरा भाई सुरेंद्र ने उसे संभाला और उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में उसे होश आया और अब अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।