Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशास्त्रीनगर में होली मिलन समारोह: राधाकृष्ण की झांकी और फूलों की...

शास्त्रीनगर में होली मिलन समारोह: राधाकृष्ण की झांकी और फूलों की होली के साथ महिलाओं ने जीती प्रतियोगिताएं – Bareilly News


बरेली30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली के शास्त्रीनगर में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। तूलिका गार्डन बैंक्वेट हॉल, कूदेशिया फाटक में सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना की अगुवाई में यह कार्यक्रम शास्त्रीनगर सेवा मंडल और महिला सशक्तिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

समारोह में क्षेत्रवासियों ने राधा-कृष्ण की झांकी के साथ फूलों की होली का आनंद लिया। होली गीतों की धुनों पर लोगों ने जमकर रंग बरसाया। महिला सशक्तिकरण टीम ने महिलाओं के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताएं और क्विज का आयोजन किया, जिसमें होली क्वीन का चयन भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भास्कर अस्पताल के डॉ. ओ.पी. भास्कर ने एक विशेष उपलब्धि का सम्मान किया। उन्होंने शास्त्रीनगर के युवा अक्षित पाराशर के IES परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल करने पर उनके पिता रमेश शर्मा को प्रतीक चिह्न भेंट किया।

समारोह में शास्त्रीनगर की वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप सक्सेना, अनिल रस्तोगी, राजीव गंगवार, सतीश जौहरी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। महिला प्रतिभागियों में केसर बाला सक्सेना, शकुंतला जौहरी और शशिबाला गंगवार प्रमुख रूप से शामिल हुईं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular