Thursday, March 27, 2025
Thursday, March 27, 2025
Homeपंजाबडेरा ब्यास से लौट रही संगत फंसी जाम में, पीएपी चौक से...

डेरा ब्यास से लौट रही संगत फंसी जाम में, पीएपी चौक से लेकर लम्मा पिंड चौक तक वाहनों की लगी रही कतारें – Jalandhar News



.

डेरा ब्यास में चल रहे भंडारे से वापस लौट रही संगत को जालंधर में से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीएपी चौक से लेकर लम्मा पिंड चौक तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। जिसमें वाहन रेंग कर चल रहे थे और जिस किसी ने जरूरी काम पर जाना था। उन्हें अलग से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

सुबह 8 बजे ही ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों ने मोर्चा संभाल लिया था। क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि ब्यास से संगत वापस लौटेगी तो हाईवे पर जाम लग सकता है। क्योंकि लोकल ट्रैफिक भी इसी रूट से होते हुए सिटी में दाखिल होता है। जोन ट्रैफिक इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि ब्यास की संगत भारी संख्या में जालंधर से गुजर रही थी। जिस कारण लंबा जाम लगा था। लेकिन वाहनों को रुकने नहीं दिया गया और हैवी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया था ताकि किसी तरह से परेशानी न हो। इसी के साथ कई हैवी वाहनों को रोड के किनारे ही रोक दिया गया ताकि छोटे वाहन व संगत के वाहन हाईवे से गुजर सकें। लम्मा पिंड चौक के पास रोड और फ्लाईओवर पर लगा जाम।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular