नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रॉयल एनफील्ड 27 मार्च को अपनी नई रेट्रो बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भारत में लांच करने जा रही है। इसे 2024 के मोटोवर्स इवेंट में पेश किया गया था। क्लासिक 650 में रेट्रो लुक के साथ 648 cc का पावरफुल इंजन और टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
भारत में इसकी शुरूआती कीमत 3.5 लाख रुपए हो सकती है। इसे ब्लैक क्रोम, टील, ब्लू और वेल्लम रेड के साथ 4 कलर ऑप्शन में लांच किया जाएगा। इसका मुकाबला गोल्ड स्टार 650 और कावासाकी Z650RS जैसे नियो-रेट्रो मॉडल से होगा।

बाइक में टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक के साथ रेट्रो led हेड लाइट दी गई हैं।
डिजाइन: क्लासिक 650 में नए रेट्रो LED हेड लैंप
बाइक देखने में क्लासिक 350 की तरह ही लगती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में नए रेट्रो LED हेड लैंप और टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक दिया गया है। फ्रंट में बॉडी कलर्ड 43 मिमी शोवा फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। इसकी के साथ वायर-स्पोक्ड व्हील्स, ड्यूल क्रोम फिनिश्ड एक्जॉस्ट्स और एक्सपेंडेड रियर फेंडर भी दिए गए हैं।

इसे ब्लैक क्रोम, टील, ब्लू और वेल्लम रेड के साथ 4 कलर ऑप्शन में लांच किया जाएगा।
हार्डवेयर: 19 इंच के व्हील के साथ डुअल चैनल ABS
बाइक को रॉयल एनफील्ड शॉटगन के प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है। यही प्लेटफार्म इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मेटियोर 650 और शॉटगन 650 जैसी बाइकों में भी इस्तेमाल होता है।
बाइक में कवर के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच रियर स्पोक व्हील्स का सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 320mm का फ्रंट डिस्क और 300mm का रियर डिस्क शामिल हैं। इसके साथ ही डुअल चैनल ABS है। बाइक का वेट 243 किलो है।

परफॉमेंस और फीचर्स: 648 cc इंजन और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
क्लासिक 650 में 647.95 CC एयर/ऑयल-कूल्ड ट्विन इंजन लगाया गया है। ये 46.4 HP की पावर और 52 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।ये इंजन रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 मॉडल्स – इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT, इंटरसेप्टर बियर, सुपर मेटियोर और शॉटगन में भी इस्तेमाल होता है।
फीचर्स की बात करें तो बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें ऑप्शनल नेविगेशन ट्रिपर पॉड का विकल्प भी है। ट्रिपर पॉड ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।