Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर पुलिस का शिकंजा: ड्राइविंग...

सोनीपत में ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर पुलिस का शिकंजा: ड्राइविंग उल्लंघन पर 57 व्हीकल के चालान, 25,500 रुपए का जुर्माना – Gohana News


सोनीपत पुलिस द्वारा ब्लैक फिल्म लगी पकड़ी गई कार।

सोनीपत में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लेन ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 वाहनों के चालान काटे। यातायात पुलिस ने NH-44, KGP हाईवे, KMP, 334B और गोहाना-पानीपत नेशनल हाईवे पर यह कार्रवाई की। इन

.

दो बुलेट बाइक का 42,500 का चालान

वहीं मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के तहत, सभी भारी वाहनों और गति प्रतिबंधित वाहनों को बाई लेन में चलना अनिवार्य है। पुलिस ने बुलेट बाइक पर पटाखे लगाने और वाहनों पर काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। दो बुलेट बाइक के 42,500 रुपए के चालान काटे गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। इसी तरह काली फिल्म के तीन मामलों में 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और दो वाहनों को जब्त किया गया।

चालान काट ड्राइवर को पर्ची देते हुए पुलिसकर्मी।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया अभियान

यातायात पुलिस का यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया गया। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस उपायुक्त ने दी चेतावनी

पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सोनीपत नरेंद्र कादियान ने वाहन ड्राइवरों से कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवाजाही हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाई लेन में चले, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और बुलेट बाइक द्वारा पटाखे बजाने व वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले युवाओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular