Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeछत्तीसगढअन्नपूर्णा वस्त्रालय के तीसरी मंजिल से गिरा कर्मचारी, मौत: सेल्फी लेने...

अन्नपूर्णा वस्त्रालय के तीसरी मंजिल से गिरा कर्मचारी, मौत: सेल्फी लेने के लिए चढ़ा था दीवार पर पैर फिसलने से हुआ हादसा – durg-bhilai News


अन्नपूर्णा वस्त्रालय से कूदने वाला कर्मचारी सागर सिन्हा

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 4 मार्केट स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय का एक कर्मचारी सेल्फी लेने के लिए टॉफ फ्लोर की बाउंड्रीवाल में चढ़ा था। वहां से गिरने से उसकी मौत हो गई। शव को सुपेला अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है। भट्ठी पुलिस मामले की जांच कर रही ह

.

जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा वस्त्रालय में दुर्ग जिले के पाटन निवासी सागर सिन्हा (23 साल) पिछले 9 महीने से काम कर रहा था। रोज की तरह उसने लंच होने पर खाना खाया और जूठे बर्तनों को धोने के लिए दुकान की आखिरी मंजिल की छत पर चढ़ा था। वहां उसने बर्तन धोया और अचानक उसका सेल्फी लेने का मूड हो गया।

अन्नपूर्णा वस्त्रालय सेक्टर 4 मार्केट

इसके बाद सागर तीसरी मंजिल की छत पर बनी चार इंच की बाउंड्रीवाल के ऊपर चढ़ गया। वहां वो सीधे खड़े होकर सेल्फी बना था। इसी दौरान दुकान से कपड़ा लेकर एक महिला बाहर निकली। उसने देखा कि सागर एक पतली दीवार के ऊपर खड़ा है। उसने तुरंत दुकान के अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

वह जगह जहां से गिरा सागर सिन्हा

वह जगह जहां से गिरा सागर सिन्हा

इससे पहले की दुकान के कर्मचारी सागर को नीचे उतारते उसका अचानक पैर फिसल गया और वो सीधे दुकान की दूसरी मंजिल के छज्जे से टकराते हुए सड़क पर गिरा। सिर के बल तीन मंजिल ऊपर से गिरने से उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। दुकान के अन्य कर्मचारी उसे निजी वाहन से लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचा, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

खुदकुशी की बात भी आ रही है सामने

फिलहाल एफएसएल और भट्ठी पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि सागर ने खुदकुशी की है। उसका कारण बताया जा रहा है कि जिस बाउंड्री के ऊपर से वो गिरा वो करीब 4 फिट ऊंची है। इसलिए सागर उससे छांकने पर भी नहीं नीचे गिरेगा।

बाउंडर की दीवार एक ईंट की यानि करीब 4 इंच मोटी है। इसलिए इतनी ऊंचाई में यदि वो चार इंच पतली दीवार पर चढ़ा है तो निश्चिततौर पर सेल्फी लेना उसका मकसद नहीं बल्कि वो खुदकुशी के उद्देश्य से वहां चढ़ा था।

सागर सिन्हा, मृतक

सागर सिन्हा, मृतक

परिजनों से की जा रही पूछताछ

पुलिस ने मामले की सूचना परिजनो को दे दी है। सागर के पिता को अन्नपूर्णा वस्त्रालय बुलाया गया है। उनसे मामले की पूछताछ की जा रही है। साथ ही साथ पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस प्रत्यक्षर्शी महिला से भी पूछताछ करेगी की सागर किस तरह से बाउंड्रीवाल के ऊपर चढ़ा था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular