इंदौर में भारत रक्षा मंच के कार्यालय में महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर दो दिवसीय आयोजन किया गया। इसमें डॉ. अजय शुक्ला और कई युवाओं-बच्चों ने हिस्सा लिया। पहले दिन रविवार को भारत रक्षा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंकलाब जिंदाबाद के ना
.
इस अवसर पर डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक थे। उनके विचारों और साहस ने देश के युवाओं को प्रेरित किया। ब्रिटिश सरकार ने 23 मार्च 1931 को उन्हें फांसी दे दी। आज भी वे स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगत सिंह के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। युवाओं ने राष्ट्रभक्ति की शपथ ली। सभी ने महान क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत रक्षा मंच का कार्यालय इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। युवाओं ने भगत सिंह के देशप्रेम से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।