Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली संविदा कर्मी की मौत के मामले की जांच शुरू: SHO...

बिजली संविदा कर्मी की मौत के मामले की जांच शुरू: SHO को हटाया; अफसरों ने दिए विभागीय जांच के आदेश – Lucknow News



लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMC) उपकेंद्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत हो गई थी। इस मामले में बिजली विभाग के अफसरों ने कार्यवाही शुरू कर दी है और ड्यूटी पर तैनात एसएसओ गिरिजा शंकर को हटाकर विभागीय जांच का आदेश दिया।

.

एसडीओ गुलरेज अली के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर ने मौके का निरीक्षण किया और पाया कि 11 केवी इंटरलाकिंग फीडर पर लाइन में करंट आने से दुर्घटना हुई। इसमे प्रथम दृष्टया एसएसओ की लापरवाही सामने आई है। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी घटना की जांच के लिए रेजीडेंसी डिवीजन के एक्सईएन एसके वर्मा के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है। जांच के दौरान, जूनियर इंजीनियर, एसडीओ सहित अन्य कर्मचारियों से बयान दर्ज किये जाएंगे। कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी। इससे पहले मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र का निरीक्षण भी किया था।

ये हुई थी घटना लखनऊ में KGMU कैंपस में बिजली कर्मी मोहम्मद इकबाल (40) की मौत हो गई थी। वह एचटी लाइन का फॉल्ट ठीक कर रहा था। उसके दूसरे साथी की हालत गंभीर है। दोनों लेसा में संविदा कर्मी के तौर पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि मेंटीनेंस के समय बिजली की सप्लाई शुरू हो गई थी। दोनों कर्मी शटडाउन लेकर खंभे पर करंट ट्रांसफॉर्मर-पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर (सीटीपीटी) का जंपर ठीक करने लगे। इस दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई। करंट लगने से इकबाल तेज धमाके के साथ सीढ़ी से नीचे गिर गए। आफताब भी झुलस गया। दोनों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने इकबाल को मृत घोषित कर दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular