Wednesday, March 26, 2025
Wednesday, March 26, 2025
Homeमध्य प्रदेशशिवपुरी में 17 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख: बिजली का...

शिवपुरी में 17 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख: बिजली का तार टूटने से लगी आग; किसान को चार लाख का नुकसान हुआ – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील स्थित गरैठा गांव में मंगलवार को 33 केवी बिजली लाइन का तार टूटने से गेहूं के खेत में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में करीब 17 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

.

दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसान आनंद पाल ने बताया कि इस आगजनी से उन्हें लगभग 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

खेत के एक तरफ सड़क और दूसरी तरफ नाला था, जिससे आग आसपास के खेतों तक नहीं फैल सकी। वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

किसान ने मुआवजे की मांग की

इस हादसे के बाद किसान आनंद पाल ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वह चाहते है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular