Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में पीएम आवास योजना पर विवाद: जिला परिषद सीईओ से...

सोनीपत में पीएम आवास योजना पर विवाद: जिला परिषद सीईओ से मिले पार्षद, BPL परिवारों के खंडहर मकानों को शामिल करने की मांग – Gohana News


जिला परिषद सीईओ से मिलकर लौटते पार्षद संजय बड़वास निया व अन्य लोग।

हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विवाद सामने आया है। जिला पार्षद संजय बड़वास निया ने जिला परिषद सीईओ अभय सिंह जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बीपीएल परिवारों के खंडहर मकानों को योजना में शामिल करने की मांग की है। वार्ड

.

जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाए

जिला पार्षद ने कहा कि निष्पक्ष भाव से जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाए। गर्मी और बारिश के मौसम में परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कई वर्षों से सर्वे न होने के कारण पात्र परिवारों के नाम छूट गए थे। सोनीपत जिले में अब तक करीब 5200 मकान पास हुए हैं। इनमें से लगभग 3 हजार पात्र परिवारों को योजना का लाभ मिल चुका है। 31 मार्च तक नए सर्वे में नाम शामिल किए जा सकते हैं।

जिला पार्षद ने पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

पार्षद द्वारा सीईओ को दी गई शिकायत।

डीसी बोले-योजना के तहत लाभार्थियों को दिया पैसा

वहीं दूसरी तरफ डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला के 05 हजार 308 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 03 हजार 83 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करने के साथ-साथ 01 हजार 606 आवेदनों को अपात्र किया गया था। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब तक 03 हजार 83 लाभार्थियों में से 02 हजार 440 लाभार्थियों को पैसा जारी कर दिया गया है।

इसके अलावा बाकी लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए उनके बैंक खातों की वेरिफिकेशन की जा रही उन्हें भी अगले 10 दिन में पैसा जारी कर दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular