Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहारजिला टॉपर सोचा था पर स्टेट में 5वां स्थान आया: भोजपुर...

जिला टॉपर सोचा था पर स्टेट में 5वां स्थान आया: भोजपुर की अंशु ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कॉमर्स में 93.8 प्रतिशत लाया, कहा- बैंक पीओ बनना चाहती – Bhojpur News


भोजपुर की अंशु बनी कॉमर्स की 5वीं टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज मंगलवार को जारी कर दिया गया। जिसमें सभी संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है। भोजपुर जिले से हर प्रसाद दास जैन कॉलेज की छात्रा अंशु कुमारी ने पूरे बिहार में 5वां स्थान हासिल किया है।

.

अंशु ने कॉमर्स संकाय में 500 में 469 अंक यानी 93.8 प्रतिशत लाया है। घर वाले अंशु के इस परिणाम को देखकर काफी खुश है।

अंशु ने कहा कि रिजल्ट जारी होने के पहले डर लगता था। जिले में टॉप होने की संभावना थी, लेकिन बिहार टॉप में नाम आएगा इसका अंदाजा नहीं था। मेरा सपना है कि मैं आगे चलकर बैंकिंग क्षेत्र में PO बनूं। मैंने इकोनॉमिक्स में ज्यादा फोकस किया है। मेरी मां ने घर पर कोई काम नहीं कराया है। मैट्रिक परीक्षा में भी 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।

अंशु ने बताया कि अपना सारा श्रेय माता पिता और परिवारों को दिया है। घर पर लगभग 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। साथ ही ऋतु ओझा के पास कॉमर्स का क्लास करने जाती थी। ऑब्जेक्टिव के लिए यूट्यूब पर एजुकेशन बाबा के चैनल से 2 घंटे पढ़ाई करती थी। 19 मार्च को पटना वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था।

पोती को मिठाई खिलाते दादा।

बिजनेस स्टडी में सबसे ज्यादा 96 नंबर लाया

अंशु की मां बिंदु देवी ने बताया कि अंशु को कभी घर का काम करने नहीं दिया। ज्यादातर उसे पढ़ने के लिए ही बोला करती थी। सुबह-शाम सिर्फ पढ़ने पर ध्यान देती थी। अंशु के दादा काशीनाथ सिंह ने बताया कि अंशु जो भी बनना चाहती है, वो बन सकती है। मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा।

अंशु को इंग्लिश में 93, हिंदी में 95, बिजनेस स्टडी में 96, इकोनॉमिक्स 95, अकाउंट में 90 अंक मिले है।

बिहार में 5वा स्थान लाने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल।

बिहार में 5वा स्थान लाने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल।

पिता शिक्षक हैं और दादा रटायर्ड प्रिंसिपल

सारी दोस्त भी अंशु को बधाइयां दे रहीं हैं। अंशु कुमारी बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल रोड की रहने वाले अखिलेश कुमार की बेटी है। मां बिंदु देवी गृहणी है। हालांकि अंशु मूल रूप से भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघा की रहने वाली है।

अंशु के पिता वित्त रहित शिक्षक हैं और सती शिरोमणि महाथिन कन्या उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं। अंशु के दादा काशीनाथ सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल रहे हैं। दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular