प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई।
अलीगढ़ की साथा चीनी मिल को शुरू करवाकर ही दम लूंगा। 2027 के चुनाव आने से पहले ही गन्ना किसानों को चीनी मिल की सौगात मिल जाएगी और वह चुनाव में बटन दबाने से पहले अपने गन्ने को चीनी मिल पहुंचा सकेंगे। यह वादा अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के गन्ना मंत
.
प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर मंगलवार को अलीगढ़ आए और सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। हैबीटेट सेंटर में हुए कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में अलीगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल पर लोगों को एक बार फिर से आश्वासन दिया है और सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले इसे शुरू करने की बात कही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
अलीगढ़ की पहचान दंगा नहीं, एक्सपोर्टर
हैबीटेट सेंटर में हुए कार्यक्रम के दौरान गन्ना मंत्री ने पुरानी सरकारों पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आज अलीगढ़ लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। पुरानी सरकारों ने कभी अलीगढ़ की ओर नहीं देखा, लेकिन प्रदेश के मुखिया अलीगढ़ को अपनी प्राथमिता में रखते हैं।
इसी का नतीजा है कि दंगे के लिए जाना जाने वाला अलीगढ़, अब एक्सपोर्ट के लिए जाना जाता है। यहां के एक्सपोर्टर देश विदेश में अलीगढ़ में बने उत्पाद भेज रहा है। पहले यूपी के लोग दूसरे राज्यों में नौकरी करने जाते थे, उन्हें लोग वहां कमरे नहीं देते थे। लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है। यह सरकार बुआ बबुआ की तरह नहीं है, जो कभी भी पलट जाती है।

विभिन्न योजनाओं को लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
लाभार्थियों को दिया योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम के दौरान हैबीटेट सेंटर में सरकार की योजनाओं से लाभाविंत होने वाले लोगों को चेक और प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। हाल ही में आंगनबाड़ी में चयनित हुई 453 कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को योजना के चेक दिए गए।
वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेहतर अंक लाने वाले होनहारों को टैबलेट का वितरण भी किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश आज लगातार तरक्की कर रहा है। प्रदेश के अंदर सड़कों का जाल बिछ रहा है और नेशनल हाईवे निकल रहे हैं। लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। इसलिए पात्र लोग आगे आए और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

होनहार विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया।

विकास योजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।