Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeछत्तीसगढबिलासपुर जिला पंचायत में नई टीम ने ली शपथ: केंद्रीय राज्य...

बिलासपुर जिला पंचायत में नई टीम ने ली शपथ: केंद्रीय राज्य मंत्री साहू बोले- पदाधिकारियों की सक्रियता से ही गांवों का समग्र विकास संभव होगा – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बिलासपुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप ने पद की शपथ ली।

बिलासपुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप ने मंगलवार को पद की शपथ ली। स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति आडिटोरियम में आयोजित समारोह में अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।

.

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नए पदाधिकारियों से ग्रामीणों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की सक्रियता से ही गांवों का समग्र विकास संभव होगा।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिला पंचायत की नई टीम गांवों में सुराज स्थापित करेगी। उन्होंने 25 साल पुराने ग्रामीण परिवेश का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गांव के लोग एकजुट होकर अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करते थे।

शपथ कार्यक्रम में द्वीप प्रजवलन किया गया।

30 मार्च को बिलासपुर आएंगे PM

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के मोहभट्टा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा करेंगे।

समारोह में महापौर पूजा विधानी, विधायक धर्मजीत सिंह, धरम लाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, कलेक्टर अवनीश शरण, हर्षिता पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular