सिविल अस्पताल में व्यक्ति की मौत के बाद विलाप करती महिला।
यमुनानगर जिले के सिविल अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास करते हुए शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं प
.
हृदय संबंधी समस्या की आशंका पर रेफर
जानकारी के अनुसार दुर्गा गार्डन के 48 वर्षीय हरिप्रसाद को सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक के बेटे अवतार ने कहा उनके पिता को सोमवार को सांस की दिक्कत हुई थी। मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने हृदय संबंधी समस्या की आशंका जताते हुए रेफर कर दिया। अंबाला में जांच के बाद हृदय में कोई समस्या नहीं पाई गई। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें यमुनानगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में मौजूद परिजन।
डॉक्टरों ने देखे बिना कहा, शुगर कम है
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज को ठीक से नहीं देखा। डॉक्टर केवल यह कहते रहे कि शुगर कम है और ठीक हो जाएंगे। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। मेडिकल अधिकारी डॉ. अंकुश कुमार ने लापरवाही से इनकार किया है। उनका कहना है कि मरीज को रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे लेकर नहीं गए।
शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस चौकी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर मामला शांत करवाया है।