Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेश25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: प्रतापगढ़ में पुलिस से मुठभेड़,...

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: प्रतापगढ़ में पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी; दो फरार – Pratapgarh News


मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश विनोद गौतम घायल होकर गिरफ्तार हो गया। मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश शेरा को भी पकड़ा गया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में थाना पट्टी और आसपुर देवसरा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। भरोखन पुलिया और कलिना नहर पुलिया के बीच चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में विनोद गौतम के दाहिने पैर में गोली लगी।

विनोद गौतम 2021 से गोवध निवारण अधिनियम और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। गिरफ्तार दूसरा बदमाश शेरा, सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो फिलहाल जौनपुर के बदलापुर में रह रहा था। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक पिकअप गाड़ी, एक भैंस, चार पहिया वाहन और एक मोबाइल फोन बरामद किया। घायल विनोद गौतम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले जाया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular