अम्बेडकरनगर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिपाही ने सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को पानी पिलाया और खाना खिलाया।
अम्बेडकरनगर में पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। अकबरपुर कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल सोनू यादव ने एक असहाय व्यक्ति की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है।
गश्त के दौरान सोनू यादव की नजर सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति पर पड़ी। वह भूख और प्यास से परेशान दिख रहा था। कॉन्स्टेबल यादव ने तुरंत रुककर उसे खाना और पानी दिया।
लोगों ने की सराहना उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ उस व्यक्ति की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली। एक राहगीर ने इस पल की तस्वीर खींचकर साझा की। यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। लोगों ने कॉन्स्टेबल के इस मानवीय कदम की भरपूर सराहना की। लोगों का कहना है कि ये घटना साबित करती है कि वर्दी के पीछे एक संवेदनशील दिल भी धड़कता है।