Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeपंजाबबठिंडा में युवक ने फंदा लगाकर दी जान: पत्नी के मायके...

बठिंडा में युवक ने फंदा लगाकर दी जान: पत्नी के मायके जाने से था परेशान, सुसाइड नोट बरामद, चार गिरफ्तार – Bathinda News


मृतक गुरजीवन सिंह कता फाइल फोटो।

बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवक ने पारिवारिक परेशानी से तंग आकर यह कदम उठाया। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा।

.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुरजीवन सिंह के रूप में हुई है। गुरजीवन की शादी तीन साल पहले संदीप कौर से हुई थी। संदीप कौर पेशे से सरकारी टीचर है। मृतक के भाई के अनुसार, संदीप कौर शादी के बाद अपने मायके रहती थी। गुरजीवन के बुलाने पर मना कर देती थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।

मृतक द्बारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद।

पत्नी और ससुराल वालों को ठहरा जिम्मेदार

गुरजीवन ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। मृतक ने तलाक लेने के बारे में भी सोचा था। हालांकि, परिवार वालों की सलाह पर उसने ऐसा नहीं किया।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular