Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeहरियाणारोहतक जेएलएन में डूबे युवक का नहीं लगा सुराग: 6 दिन...

रोहतक जेएलएन में डूबे युवक का नहीं लगा सुराग: 6 दिन पहले नहर किनारे मिला गोहाना निवासी सचिन का मोबाइल – Rohtak News



रोहतक जेएलएन में सचिन की तलाश करती एनडीआरएफ की टीम। (फाइल फोटो)

हरियाणा के रोहतक जिले में जेएलएन नहर में डूबे गोहाना निवासी युवक सचिन का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। 6 दिन पहले 20 मार्च को सचिन का मोबाइल जेएलएन किनारे मिला था। साथ ही कपड़े व पर्स भी वहीं पड़े थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में युवक की

.

गोहाना निवासी देवेंद्र ने बताया कि उसका बेटा सचिन डी फार्मा की पढ़ाई महम से कर रहा है। साथ ही गोहाना औषधि फार्मेसी में नौकरी भी करता है। 20 मार्च को सचिन सुबह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया। दोपहर 3 बजे जब सचिन को फोन किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाया और नहर के पास फोन पड़ा होने की सूचना दी थी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सचिन की तलाश शुरू की।

नहाने के दौरान बहने की संभावना बोहर आउटर के पास जेएलएन में सचिन के नहाने के लिए उतरने की संभावना है। जेएलएन में पानी का तेज बहाव है, जिसके कारण संभावना है कि सचिन पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस मामले में पिछले 6 दिन से सचिन की तलाश में लगी हुई है। गोताखोरों की टीम भी सचिन की तलाश कर रही है।

नहर किनारे पड़े हुए थे कपड़े देवेंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए थे। नहर किनारे सचिन के कपड़े, पर्स व मोबाइल मिला था। सचिन को पिछले 6 दिन से तलाश कर रहे है, लेकिन सचिन का कहीं पता नहीं चला। उन्हें आशंका है कि सचिन कहीं गायब तो नहीं हो गया। बेटे के न मिलने से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

नहर में युवक की तलाश जारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि गोहाना निवासी युवक के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। परिजनों की शिकायत पर युवक की तलाश नहर में की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान चलाए हुए है, लेकिन भी तक सचिन का कहीं कुछ पता नहीं चला है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular