Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeमध्य प्रदेशपृथ्वीपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल: नालियों से सड़कों पर बह रहा...

पृथ्वीपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल: नालियों से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष से की शिकायत – Niwari News



निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। वार्ड नंबर 2, साकेत नगर में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।

.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। गंदे पानी के कारण बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोग घरों से निकलने में भी हिचक रहे हैं।

रहवासी करन कुशवाहा और शिब्बू रैकवार ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को इस स्थिति से विशेष परेशानी हो रही है। संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

बारिश का मौसम नजदीक है। समय रहते सफाई नहीं कराई गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद में कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

नगर परिषद के अध्यक्ष केशव नीलू खटीक ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि वे तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को निर्देश देकर सफाई कराएंगे।

स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य सुरक्षा के सरकारी दावे इस स्थिति में खोखले साबित हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular