Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeछत्तीसगढकांकेर में फाइनेंस एजेंट ने पकड़ा महिला का हाथ: पति से...

कांकेर में फाइनेंस एजेंट ने पकड़ा महिला का हाथ: पति से की मारपीट, हाथ फ्रैक्चर; किस्त मांगने पहुंचा था – Kanker News



छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी की किस्त को लेकर विवाद हो गया। मंगलवार रात 8:30 बजे नगर पंचायत वार्ड 8 में एक महिला के घर फाइनेंस कंपनी का एजेंट किस्त वसूलने पहुंचा।

.

सरस्वती कोसारिया के घर पहुंचे एजेंट को जब किस्त नहीं मिली, तो वह महिला समूह की सदस्यों को गालियां देने और धमकाने लगा। एजेंट ने महिला का हाथ भी पकड़ लिया। यह देखकर महिला के पति राजू कोसारिया बीच में आ गए और दोनों में मारपीट होने लगी। आसपास की महिलाओं ने बीच-बचाव किया।

विवाद में एजेंट को बांस के डंडे से सिर पर चोट लगी। वहीं राजू कोसारिया का हाथ फ्रैक्चर हो गया। कुछ महिलाओं के हाथों में भी चोटें आईं। एजेंट का कहना था कि वह सुबह से 1000 रुपए की किस्त के लिए चक्कर काट रहा था।

ASI भाकेश पटेल ने बताया कि शुरू में दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। बाद में दोनों ने अपनी गलती मानी और आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट का मेडिकल मुआयना भी कराया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular