गिरफ्तार सभी बदमाशों को पुलिस ने जेल भेजा है।
दानापुर में पुलिस ने चेन स्नैचिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 बदमाशों के साथ चोरी के जेवर खरीदने वाले एक सोनार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में दीपक कुमार, सुधीर कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार उर्फ कृष्ण, नीतीश कुमार और राजा
.
सोनार की पहचान गोपाल कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों से 51 पीस सोने के जेवरात, एक देशी कट्टा और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 2 मार्च को हुई चेन स्नैचिंग की घटना में कांड संख्या 234/25 दर्ज की गई थी।
सोने की दुकान में लूट और दुकानदार की हत्या का मामला दर्ज
इस मामले में पहले ही एक आरोपी अमन को जेल भेजा जा चुका है। राहुल कुमार उर्फ कृष्ण पर बिहटा थाना में सोने की दुकान में लूट और दुकानदार की हत्या का मामला दर्ज है। सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। इन पर दानापुर, शाहपुर, रूपसपुर, पत्रकार नगर और कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं।
पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। यह गैंग चेन स्नैचिंग कर माल को एक खास दुकानदार को बेचता था।