अभिषेक सिंह | सीतापुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मामले की जानकारी देती पीड़िता।
सीतापुर में तहसील गेट के पास एक बड़ी वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग और उनकी नातिन से 68 हजार रुपए लूट लिए। यह घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई।
ग्राम भरावन की रहने वाली पूजा देवी अपने नाना दर्शन लाल के साथ बुआ की शादी में देने के लिए बाइक खरीदने आई थी। दोनों ने स्टेट बैंक से 50 हजार रुपए निकाले। इसमें पहले से रखे 18 हजार रुपए मिलाकर बैग में रख लिए।

बैंक से निकलने के बाद दोनों चाट खाने के लिए सड़क किनारे एक ठेले पर रुके। उन्होंने अपनी साइकिल को सड़क किनारे खड़ी कर दी। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और साइकिल में टंगे बैग को लेकर रामकुंड मार्ग की तरफ भाग निकले।
पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी है। पूजा और उनके नाना का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी बुआ की शादी 18 अप्रैल को है और वे इन्हीं पैसों से शादी में गाड़ी देने की योजना बना रहे थे।