रोहित कुमार प्रजापति, अमरोहा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
काजी को बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका का निकाह कराया गया।
अमरोहा में डिडौली कोतवाली क्षेत्र से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। एक किसान की 22 वर्षीय बेटी का पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार की नजरों से बचकर मिलने की कोशिश करते थे।
एक रात युवती ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। परिजनों की नींद खुल गई और उन्होंने दोनों को घर में पकड़ लिया। युवक मौके से भाग गया। अगली सुबह यह बात पूरे गांव में फैल गई। बदनामी से बचने के लिए लड़की के परिवार ने बिरादरी के लोगों से संपर्क किया।

काजी को बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका का निकाह कराया गया।
परिजनों को भी बुलाया गया गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में प्रेमी और उसके परिजनों को भी बुलाया गया। पुलिस कार्रवाई की धमकी के बाद प्रेमी पक्ष शादी के लिए तैयार हो गया। पंचायत ने तुरंत काजी को बुलवाया। दोनों का निकाह कराया गया।
एक सप्ताह पहले का मामला किसान ने जल्द ही दहेज का इंतजाम किया और बेटी की विदाई कर दी। एक सप्ताह पुराने इस घटनाक्रम का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में काजी को प्रेमिका से निकाह कुबूल कराते हुए देखा जा सकता है।