Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहारससुराल से 50 मीटर दूर युवक की मिली लाश: गया में...

ससुराल से 50 मीटर दूर युवक की मिली लाश: गया में सिर, धड़ से अलग मिला; मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप – Gaya News


गया में मंगलवार रात एक युवक का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ है। सिर, बॉडी से अलग था। वहीं, युवक का ससुराल घटनास्थल से 50 मीटर दूर मिला है। घटना परैया थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान अनुज कुमार (निवासी- छतु बिगहा) के रूप में हुई है।

.

घटना की जानकारी परिजनों को किसी राहगीर से मिली। जब अनुज के पिता रामज्ञान दास थाने पहुंचे तो पुलिस ने मौके पर जाकर पहले खुद देखने को कहा। मजबूरन वे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे की सिर कटी लाश देखी। घबराए रामज्ञान ने थाने में कॉल किया, लेकिन सरकारी नंबर बंद मिला। बाद में डायल 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर मौजूद परिजन।

ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

मृतक के पिता रामज्ञान दास का आरोप है कि अनुज की हत्या उसके ससुरालवालों ने की और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। परिजन के मुताबिक, अनुज पिछले एक महीने से ससुराल में ही रह रहा था। उसका एक बेटा है और पत्नी गर्भवती है। उन्होंने दावा किया कि हत्या के पीछे घरेलू कलह कारण हो सकता है।

ससुरालवालों की सफाई

वहीं, मृतक के ससुर अजय दास ने कहा कि अनुज और उसकी पत्नी मंगलवार की शाम को अपने गांव से वापस लौटे थे। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अनुज ने खुद यह कदम उठाया है।

पोस्टमॉर्टम के बाद होगी कार्रवाई

शव को मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सर्वनाराणय का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। परिजनों का कहना है कि वे अनुज के ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular