हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक गांव से लापता युवक का शव आज एक कुएं से मिला। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पत्नी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया हुआ था।
.
गांव के सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र ने बताया कि 32 वर्षीय जितेंद्र एक लड़की का पिता था। जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसकी दवाई चल रही थी। वह 23 मार्च को सुबह लगभग साढ़े 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जितेंद्र की गुम होने की शिकायत थाना में दर्ज की हुई थी। परिजन व ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे।
महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में परिजन शव के बारे में विचार करते हुए
उन्होंने बताया कि आज सुबह ग्रामीण घूमने व शौच के लिए गांव के नजदीक लगता हुआ गांव जासावास की तरफ गए। तब उन्हें एक खाली कुएं से दुर्गंध महसूस हुई तब उन्होंने मोबाइल व शीशे के माध्यम से कुएं में देखा। तब उन्हें वहां कोई गिरा हुआ दिखाई दिया। फिर ग्रामीणों ने उसे व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव को बाहर निकाला। जिसकी पहचान गांव ऊंची भांडोर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई। पुलिस शव को नागरिक अस्पताल में लेकर आई जहां उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।