सेमिनार में बातचीत करते हुए महिला और डीएसपी।
फाजिल्का जिले में पुलिस के सेमिनार में महिला ने सरेआम शिकायत करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ सेमिनार तो लगाया गया, लेकिन उनके इलाके में सरेआम नशा बिक रहा है, दड़ा सट्टा चल रहा है l जिसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही l हालांकि मौके पर पहुंचे डीएसपी
.
खुले में बिक रहा नशा, कोई रोकने वाला नहीं
जानकारी के अनुसार फाजिल्का के जटियां मोहल्ले में फाजिल्का पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सेमिनार का आयोजन किया गया l जिसमें डीएसपी डी राकेश कुमार विशेष तौर पर पहुंचे l हालांकि इस दौरान मोहल्ले में कपड़े सिलाई का काम करने वाली महिला सेमिनार में पहुंची। डीएसपी के सामने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके मोहल्ले में सरेआम नशा और दड़ा सट्टा चल रहा है, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है l
डीएसपी बोले-निडर होकर सूचना दें, कार्रवाई होगी
ऐसे में सेमिनारों का कोई लाभ नहीं, क्योंकि उसकी दुकान के पास रोजाना युवा आते हैं और नशा लेकर चले जाते हैं l डीएसपी ने महिला को जवाब देते हुए कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है l यही वजह है कि ऐसे सेमिनार लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह उन्हें निडर होकर सूचना दे, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस का सहयोग करें, ताकि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके l