घटना के बाद आसपास के लोग डीजल व पेट्रोल लेने बाल्टी लेकर पहुंचे
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में डीजल व पेट्रोल से भरी एक वाहन पलट गया। पत्थलगांव रोड के मोड़ पर वाहन का बिजली खंभ से टकराने जाने से यह हादसा हुआ। इससे कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन लोग बाल्टी लेकर डीजल-पेट्रोल लेने के लिए पहुंच गए। मामला धरमजयगढ़ थाना क
.
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर तकरीबन 3 बजे डीजल व पेट्रोल से भरी वाहन धरमजयगढ़ से पत्थलगांव की ओर जा रही थी।
तभी रास्ते में तेजपुर के पास मोड़ पर तेज रफ्तार डीजल से पेट्रोल से भरी वाहन बिजली खंभा से टकरा गई। इससे वाहन रोड किनारे पलट गया और डीजल, पेट्रोल भी जमीन पर गिरने लगा।
जब घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, तो बड़े व बच्चे बाल्टी लेकर डीजल, पेट्रोल लेने के लिए पहुंच गए।
तेजपुर गांव के पास बिजली खंभा से टकराने के बाद वाहन पलटा
पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तब तक मामले की जानकारी पुलिस को लग चुकी थी। ऐसे में तत्काल धरमजयगढ़ व रैरूमा चौकी से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे।
यहां बाल्टी लेकर आए लोगों को दूर भगाया हटाया गया। इस घटना में ड्रायवर को किसी प्रकार की चोट नहीं आने की बात कही जा रही है।
फायर ब्रिगेड बुलाया गया इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। वाहन में डीजल व पेट्रोल दोनों था।
ऐसे में कोई बड़ी घटना न हो जाए, इसके लिए फायर ब्रिगेड, वाहन को उठाने के लिए क्रेन बुलाया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।