कटिहार में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दिन पहले पिता बने युवक की मौत हो गई। हादसे के वक्त वह बाइक से अस्पताल जा रहा था। मृतक की पहचान रौतारा थाना क्षेत्र के विनोदपुर ध्वजा घाट निवासी मुजम्मिल हक (22) के रूप में हुई है।
.
पिकअप की टक्कर से हुआ हादसा
मृतक मुजम्मिल हक तीन दिन पहले पिता बने थे। उनके नवजात बेटे की तबीयत खराब हो गई। इस वजह से उसे विनोदपुर के एक निजी अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था।
बुधवार को मुजम्मिल बाइक से अपने बेटे को देखने अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान शरीफगंज के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
अस्पताल में पुलिस और परिजनों की फोटो
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
हादसे में गंभीर रूप से घायल मुजम्मिल को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के ससुर मोहम्मद नासिर ने बताया कि मुजम्मिल की शादी एक साल पहले हुई थी। यह उनका पहला बच्चा था।
अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जांच में जुटी है। इस हादसे से परिजनों सहित पूरा गांव शोक में डूब गया है।