अनूपपुर में जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024-25 के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
.
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कक्षा दूसरी के सानू सिंह, आकाश यादव, आयांशी माझी, उषा नापित, अनीश यादव, काम्या, सरस्वती सिंह, रचित, रिया, अंशिका, लक्ष्मी सिंह, कीर्ति, अर्चिता मिश्रा, अंशु, आदित्य पांडे, शिवम प्रजापति, नवनीत सिंह, सूरज चौधरी और संध्या सिंह को सम्मानित किया।
स्टूडेंट्स को मिले प्रमाण पत्र
कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा और जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक आशुतोष कुशवाहा ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए।
छात्र-छात्राओं के विषय शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने स्टूडेंट्स मदद का भरोसा दिलाया
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का सार्थक प्रयास है। बच्चों के भविष्य को संवारने में अभिभावक और शिक्षक की अहम भूमिका होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर जिला प्रशासन उनकी मदद करेगा।