Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ पोर्श चालक की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन: टक्कर से अंकित...

चंडीगढ़ पोर्श चालक की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन: टक्कर से अंकित की हुई थी मौत,  कोर्ट में लगाई एंटीसिपेट्री बेल – Chandigarh News


आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन।

चंडीगढ़ के सेक्टर-4/9 के सिंगल रोड पर सेक्टर-4 पेट्रोल पंप के पास कुछ दिन पहले रात के समय तेज रफ्तार पोर्श सवार की टक्कर से हुई अंकित की मौत मामले में मृतक के परिजनों ने बुधवार को हाथों में अंकित का पोस्टर लेकर रोष प्रदर्शन किया और कहा कि पुलिस आखिरक

.

वहीं डीएसपी उदयपाल ने कहा आरोपी कार चालक की तलाश में छापेमारी कर रहे है, लेकिन वो नहीं मिल रहा।

नहीं रुक रहे थे मां के आंसू

जब अंकित की मां दीपा देवी से बात करनी चाही तो उनकी आंखों से आंसू ही नहीं रुक रहे थे। सभी लोग हाथों में अंकित का पोस्टर लिए हुए, जिस पर लिखा था “जल्द आरोपी को गिरफ्तार करो”, प्रदर्शन कर रहे थे। परिजनों ने कहा कि पहले पुलिस ने जो धारा लगाई थी, उसमें थाने से ही जमानत दे दी गई और बाद में चंडीगढ़-जीरकपुर नाके पर दो पुलिसवालों की मौत मामले में जो धारा लगाई थी, वही धारा थाना 3 पुलिस ने अंकित केस में लगा दी, लेकिन उसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

मृतक अंकित की मां प्रदर्शन के दौरान रोती हुई।

मृतक अंकित की मां प्रदर्शन के दौरान रोती हुई।

हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए।

हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए।

मृतक के शरीर के 2 टुकड़े हो गए

पोर्श सवार हीरा चौक की तरफ जा रहा था। उसने एक्टिवा पर जा रहे अंकित (26) को टक्कर मारी। अंकित नयागांव का रहने वाला था। अंकित एक्टिवा के साथ पोर्श के नीचे फंसा और उसका एक पैर अलग हो गया। एक्टिवा का पुर्जा-पुर्जा रोड पर बिखर गया।

इसके बाद पोर्श चालक ने खंभे में टक्कर मारी तो अंकित का कमर का ऊपरी हिस्सा गाड़ी के शीशे पर जाकर लगा। पुलिस ने शव को इकट्ठा कर GMSH मॉर्च्युरी में रखवाया है। वहीं, दूसरी एक्टिवा पर सवार नयागांव की रहने वाली सोनी और उसकी कजिन गुरलीन भी पोर्श की चपेट में आईं। गुरलीन को PGI रेफर किया गया है।

एक्सीडेंट के बाद दो टुकडे हुए एक्टिवा के। (फाइल)

एक्सीडेंट के बाद दो टुकडे हुए एक्टिवा के। (फाइल)

मृतक की जींस के टुकड़े बिखरे पड़े थे

हादसे में अंकित की जींस के टुकड़े जगह-जगह बिखरे थे। एक जूता गाड़ी के नीचे तो दूसरा एक्टिवा के पास पड़ा था। अंकित का सिर बाद में गाड़ी के शीशे से टकराया था, जिससे उसके सिर के बाल गाड़ी के टूटे शीशे के बीच फंसे हुए थे।

एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। (फाइल)

एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। (फाइल)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular