पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी विशाल और अभिषेक साहू।
फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से ठगी की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी।
.
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान विशाल और अभिषेक साहू के रूप में हुई है। विशाल उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है और नोएडा सेक्टर-5 में रहता था। अभिषेक शाहजहांपुर का रहने वाला है और नोएडा के गांव नया बांस में रहता था।
ओटीपी शेयर करते ही कटे पैसे
पुलिस के अनुसार, फरीदाबाद के गांव मवई के रहने वाले व्यक्ति को फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया। उसने बताया कि क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस सर्विस चार्ज लग रहा है। इसे बंद करने के लिए ओटीपी मांगा। पीड़ित के ओटीपी शेयर करते ही उसके खाते से 28 हजार 555 रुपए कट गए।
कॉल सेंटर में काम करता है आरोपी
जांच में पता चला कि आरोपी विशाल एक कॉल सेंटर में काम करता था। वहां से डेटा लेकर लोगों को कॉल करता और क्रेडिट कार्ड डिटेल व OTP हासिल करता था। यह जानकारी वह अपने साथी अभिषेक को देता था। अभिषेक इन डिटेल का इस्तेमाल कर फ्लिपकार्ट से सामान ऑर्डर करता था।
दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद
पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं। पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से खरीदा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।