Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeबिहारनालंदा के युवक की तमिलनाडु में मौत: फैक्ट्री जाने के दौरान...

नालंदा के युवक की तमिलनाडु में मौत: फैक्ट्री जाने के दौरान नशाखुरानी गिरोह ने पकड़ा, लूटपाट के दौरान मारपीट; मई में होने वाली थी शादी – Nalanda News


तमिलनाडु में मजदूरी करने गए नालंदा के एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक नालंदा के चण्डी थाना क्षेत्र के गोखुलपुर निवासी भूषण पासवान के (26) वर्षीय पुत्र अमित कुमार है।

.

मृतक के बहनोई रवि पासवान ने बताया कि उनका साला तमिलनाडु में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह बीते 19 फरवरी को अपने कमरे से निकलकर काम के लिए फैक्ट्री जा रहा था। इसी बीच रास्ते में दर्जनभर नशा खुरानी गिरोह के बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल लूटते हुए उसके साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया।

जिसके बाद तमिलनाडु के कोयंबटूर में उसका इलाज कराया गया। जहां से इलाज के लिए परिजन पटना लेकर चले आए। निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह अमित की मौत हो गई।

सदर अस्पताल में मौजूद परिजन।

मई में होने वाली थी युवक की शादी

अमित की शादी मई महीने में होने वाली थी। वह पिछले 6 महीने से तमिलनाडु में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। पटना में मौत के बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद शव को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।

वहीं इस मामलें में चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा। घटना तमिलनाडु में हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular