Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में सेक्टर-16 की झुग्गियों में लगी आग: अफरा-तफरी मची, सबकुछ...

करनाल में सेक्टर-16 की झुग्गियों में लगी आग: अफरा-तफरी मची, सबकुछ जलकर राख, गरीब परिवारों ने लगाई मदद की गुहार – Gharaunda News


सेक्टर 16 में आग लगने से जली झुग्गियां व सामान।

करनाल जिले के सेक्टर-16 में वीरवार को झुग्गी-झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी झुग्गी बस्ती जलकर राख हो गई। झुग्गियों में रखा घरेलू सामान, बर्तन, कपड़े, पेटियां और अन्य जरूरी चीजें भी जल गई। आगजनी में एक बुग्गी भी च

.

अब उनके पास न रहने की जगह बची और न ही खाने-पीने का कोई साधन।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां।

लोग जान बचाने को भागे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और झुग्गियों में रह रहे परिवार अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। राहगीर मुकेश, शुभम और अन्य लोगों ने बताया कि अचानक झुग्गियों में से धुआं उठता दिखा और कुछ ही पलों में तेज लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग पूरी झुग्गी बस्ती में फैल गई, जिससे वहां रहने वाले लोग सहम गए।

आसपास के लोगों ने भी मदद करने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी का कोई सामान नहीं बच पाया।

प्रशासन से मदद की मांग

झुग्गियों में रहने वाले परिवारों का कहना है कि वे रोजाना फेरी लगाकर अपना गुजर-बसर करते हैं। आग में उनका सब कुछ जल गया है, जिससे अब उनके पास कोई सहारा नहीं बचा है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द राहत दी जाए, ताकि वे फिर से अपने जीवन को दोबारा शुरू कर सकें।

आग लगने से जली झुग्गियां।

आग लगने से जली झुग्गियां।

फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू

झुग्गियों में आग लगते ही तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पानी की बौछारें कर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे ईआरवी इंचार्ज बलवान सिंह ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा लिया। हालांकि तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular