तमिलनाडु1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 26 मार्च को पटना में मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को विधानसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया।
केंद्र सरकार से इसे वापस लेने के साथ कहा कि ये विधेयक अल्पसंख्यक मुसलमानों को बुरी तरह प्रभावित करेगा।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा “केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं ला रही है जो राज्य के अधिकारों, संस्कृति और परंपरा के खिलाफ हैं। भारत में, विभिन्न संस्कृतियां, परंपराएं और भाषाएं मौजूद हैं। यह वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के अधिकारों को नष्ट कर रहा है। केंद्र सरकार ने कभी मुसलमानों के कल्याण और उनके अधिकारों के बारे में नहीं सोचा।
BJP विधायकों ने एमके स्टालिन के इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया।

केंद्र सरकार के पास संशोधन लाने का अधिकार है – BJP विधायक श्रीनिवासन
स्टालिन ने कहा, “संशोधन में कहा गया है कि दो गैर मुस्लिम लोग को वक्फ का हिस्सा होना चाहिए। मुसलमानों को डर है कि यह सरकार का वक्फ संपत्तियों को हड़पने का एक तरीका है और यह धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है।
BJP की विधायक वनथी श्रीनिवासन ने विधानसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ सीएम स्टालिन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का विरोध किया। श्रीनिवासन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास संशोधन लाने का अधिकार है।
AIADMK के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने कहा कि ऐसा लगता है कि DMK धर्म और भाषा के आधार पर एक नैरेटिव सेट करने की जल्दी में है। जिन पार्टियों के सदस्य JPC में हैं, वे न्यायपालिका में वक्फ को चुनौती क्यों नहीं दे रहे हैं? विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की जल्दी क्यों है? वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को भड़काने की कोशिश करना बेहद निंदनीय है।

देश भर में प्रदर्शन कर रहा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) देशभर में प्रदर्शन कर रहा है । संगठन ने 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर बिल के विरोध में प्रदर्शन किया था।
26 मार्च को पटना में मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन को RJD का समर्थन मिला। धरनास्थल पर RJD सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे।
जन स्वराज के नेता प्रशांत किशोर भी गर्दनीबाग पहुंचे और वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया।
29 मार्च को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रदर्शन की तैयारी है। AIMPLB के सचिव मोहम्मद वकार उद्दीन लतीफी ने 23 मार्च को नोटिस जारी कर प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी।

नीतीश-चंद्रबाबू हटे तो गिर जाएगी मोदी सरकार
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार है। वहीं आंध्र प्रदेश में भी NDA खेमे के चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री हैं। दोनों पार्टियों के बलबूते ही केंद्र की सरकार चल रही है। अगर ये दोनों दल NDA से अलग हो जाएं तो भाजपा सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
दरअसल, केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 का आंकड़ा जरूरी है। फिलहाल NDA के पास 292 सांसद हैं। यानी बहुमत से 20 ज्यादा। नीतीश कुमार की JDU के पास 12 और चंद्रबाबू नायडू की TDP के पास 16 सांसद हैं। दोनों का आंकड़ा 28 सांसदों का है। यानी दोनों ने समर्थन वापस लिया तो केंद्र सरकार के पास बहुमत के लिए 8 सांसद कम पड़ेंगे।
————————
वक्फ (संशोधन) विधेयक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
लालू बोले-वक्फ संशोधन बिल का नीतीश समर्थन कर रहे:तेजस्वी ने कहा-नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे, मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन में PK भी हुए शामिल

पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बुधवार को गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को RJD का समर्थन मिला। धरनास्थल पर RJD सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें…