औरंगाबाद जिले में उत्तर कोयल नहर पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन तेज हो गया है। सिजुआही और खुट्टीडीह के पास पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई भी सरकारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
.
ग्रामीणों का कहना है कि पुल नहीं होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से बारिश के मौसम में नदी पार करना मुश्किल हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
धरनास्थल पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं हुई, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
वर्तमान में उत्तर कोयल नहर सिंचाई परियोजना के तहत नहर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। यदि पुल का निर्माण हो जाता है, तो सिजुआही, खुट्टीडीह, जमुनिया, चिलमी, कोयरी बिगहा, मैनपुर, पीतांबरा, जुड़ाही समेत कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और प्रखंड क्षेत्र तक पहुंचने के नए मार्ग भी खुल जाएंगे।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि अगर जल्द ही पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। धरने में राजेंद्र यादव, विजय कुमार, सुखदेव यादव, अर्जुन यादव सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।