Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeविदेशचीनी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश के अंतरिम PM से मुलाकात की: जिनपिंग...

चीनी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश के अंतरिम PM से मुलाकात की: जिनपिंग बोले- हम अच्छे पड़ोसी, दोस्त और पार्टनर बने रहेंगे; 9 समझौतों पर हस्ताक्षर


बीजिंग4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इस मुलाकात में शी जिनपिंग ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया। - Dainik Bhaskar

इस मुलाकात में शी जिनपिंग ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री यूनुस खान ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मौके पर जिनपिंग ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

जिनपिंग ने कहा आपसी भरोसे के आधार पर चीन बांग्लादेश का अच्छा पड़ोसी, अच्छा दोस्त और अच्छा पार्टनर बना रहेगा। ये जानकारी चीनी स्टेट ब्रॉडकास्टर CCTV ने दी है।

वहीं, यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि दोनों ने मिलकर नौ समझौते पर साइन किए। इनमें आर्थिक और तकनीकी सहयोग पर एक समझौता (एग्रीमेंट) और आठ समझौता ज्ञापन (MoUs) पर थे।

ये समझौते प्राचीन ग्रंथों के अनुवाद और प्रकाशन, सांस्कृतिक विरासत, समाचार आदान-प्रदान, मीडिया, खेल और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग से जुड़े हैं।

मुहम्मद यूनुस और शी जिनपिंग के बीच बीजिंग के ग्रेट हॉल में बैठक हुई।

मुहम्मद यूनुस और शी जिनपिंग के बीच बीजिंग के ग्रेट हॉल में बैठक हुई।

बिना टैक्स दिए चीनी मार्केट में सामान में बेच सकेगा बांग्लादेश

बैठक के बाद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि यह गर्मजोशी, आपसी समझ और सकारात्मकता से भरी रही। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिनपिंग ने बांग्लादेश के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने, वहां चीनी कंपनियों के कारखाने खोलने और बांग्लादेशी उत्पादों को बिना किसी टैक्स के अपने बाजार में जगह देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बैठक में व्यापार, निवेश, कृषि, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और रोहिंग्या मुद्दे सहित कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान चीन ने वादा किया कि 2028 तक बांग्लादेशी सामान बिना टैक्स और बिना कोटा के चीनी बाजार में बेचा जा सकेगा।

चार दिन की चीन यात्रा पर गए हैं यूनुस

युनूस बुधवार को चार दिन की चीन यात्रा पर गए हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने हैनान में एशिया एनुअल कॉन्फ्रेंस के तहत चीन के बोआओ फोरम में भाग लिया। इसके बाद वे गुरुवार को बीजिंग पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर चीन के उप विदेश मंत्री सन वीडॉन्ग ने उनका स्वागत किया।

बीजिंग एयरपोर्ट पर चीन के उप विदेश मंत्री सन वीडॉन्ग ने यूनुस का स्वागत किया।

बीजिंग एयरपोर्ट पर चीन के उप विदेश मंत्री सन वीडॉन्ग ने यूनुस का स्वागत किया।

यूनुस ने चीन से लोन पर इंटरेस्ट रेट कम करने की अपील की

जिनपिंग के साथ बैठक से पहले युनूस ने गुरुवार को चीन से अपील की कि वी चीनी लोन पर इंटरेस्ट रेट कम 3% से कम करके 1-2% करे और चीन की तरफ से फंड किए जा रहे प्रोजेक्ट्स से कमिटमेंट फीस को हटाए।

दरअसल, चीन बांग्लादेश को कर्ज देने में चौथे नंबर पर है। सबसे पहले जापान, दूसरे नंबर पर वर्ल्ड बैंक और तीसरे नंबर पर एशियन डेवलपमेंट बैंक है। बांग्लादेशी अखबार के मुताबिक, 1975 से अब तक कुल मिलाकर 7.5 अरब डॉलर के लोन दिए गए हैं।

बांग्लादेश के आम और कटहल का खरीदार बन सकता है चीन

शी जिनपिंग ने कहा कि वह बांग्लादेश में दो बार आ चुके हैं और जब वह फुजियान प्रांत के गवर्नर थे, तब उन्होंने माइक्रो क्रेडिट (छोटे कर्ज की योजना) को समझा था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बांग्लादेश के आम और कटहल खाए हैं और वे बहुत स्वादिष्ट लगे। आने वाले महीनों में चीन में इन फलों का बड़ा निर्यात हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular