Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeमध्य प्रदेशशिप्रा नदी में डूबती 9 साल की बच्ची को बचाया: SDERF...

शिप्रा नदी में डूबती 9 साल की बच्ची को बचाया: SDERF जवान ने नदी में कूदकर बचाई जान, होमगार्ड ने भी किया सहयोग – Ujjain News



उज्जैन में शिप्रा नदी के नृसिंह घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया। शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे 9 साल की बच्ची नदी में नहाने उतरी और गहरे पानी में चली गई। पास में नहा रही एक महिला विनीता अंभोरे ने बच्ची को डूबते देख मदद के लिए आवाज लगाई।

.

घाट पर तैनात SDERF जवान ईश्वर राठौर ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बचाव अभियान में होमगार्ड जवान जितेंद्र थावलिया ने भी सहयोग किया। बचाई गई बच्ची ने अपना नाम काजल बताया, लेकिन उसके घर का पता नहीं चल पाया।

होमगार्ड के जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि, शनिश्चरी अमावस्या के मद्देनजर शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर सुबह 7 बजे से करीब 150 अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। इनमें होमगार्ड और SDERF के जवान शामिल हैं। सभी घाटों पर आपदा बचाव सामग्री भी मौजूद है। बच्ची की जान बचाने वाले जवानों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular